गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत संचालित रामनवमी अखाड़ा समितियों को आमंत्रित किया है. संजय कुमार ने कहा कि बुधवार 26 मार्च को गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों की अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष या महासचिव में से कोई एक उनके यहां सादर आमंत्रित है. अखाड़ा समितियां चाहें, तो वे अपने किसी अन्य पदधारी को भी नामित करके कार्यक्रम में भेज सकती हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी को सामाजिक सद्भाव तथा शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से सभी समितियों से संवाद कर उनसे फीडबैक लिया जायेगा कि उन्हें प्रशासन से क्या अपेक्षाएं हैं. साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से प्रशासन की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं. इन्हीं सब विषयों पर मैत्रीपूर्ण और अनौपचारिक माहौल में उनसे सहभागी संवाद होगा. इस एक घंटे के दौरान न केवल वे अपनी बात प्रशासन एवं आमजन तक पहुंचा सकेंगे, बल्कि प्रशासन की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं, इसे भी एक अच्छे माहौल में संवाद के माध्यम से जान सकेंगे. अखाड़ा समितियों से जुड़े लोगों को प्रशासन से क्या शिकायतें या अपेक्षाएं हैं यह जानने का प्रयास तो किया ही जायेगा, साथ ही उनसे गढ़वा की बेहतरी के लिए रचनात्मक सुझाव भी आमंत्रित किए जायेंगे, उनके व्यावहारिक सुझावों पर अमल करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक पहल की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल क्षेत्र की रामनवमी अखाड़ा समितियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में बुधवार 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय अवश्य पधारें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है