श्री बंशीधर नगर. दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव के पहले दिन शाम में कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण समारोह अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगो ने सैकड़ों कुर्सियों तोड़ दी. हालात देख उपस्थित पुलिस बल के जवानों को लाठी भांजनी पड़ी. महोत्सव में जिनको व्यवस्था का जिम्मा दिया गया था वे लोग व्यवस्था छोड़ वीवीआइपी और वीआइपी जगहों पर कब्जा जमा कर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. दरअसल कार्यक्रम देखने के लिए वीवीआइपी और वीआइपी पास की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन उक्त स्थान पर पूरे जिले का प्रशासनिक महकमा और उनके परिवार के सदस्यों का कब्जा था. वीवीआइपी और वीआइपी पास लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को द्वार पर पुलिस के जवानों के रोकने पर वापस लौटना पड़ा. कई मुख्य द्वार पर पास दिखाने पर भी नहीं जाने देने पर जवानों से नोक झोंक भी हुई. यही स्थिति जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पत्रकारों को भी झेलनी पड़ी. प्रेस गैलरी में भी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों का कब्जा था. इस कारण पत्रकारों को भी बैरंग वापस लौटना पड़ा. पूरे शहर में यह चर्चा रही कि इस बार आयोजित श्री बंशीधर महोत्सव आम लोगों का नहीं सिर्फ जिला प्रशासन का महोत्सव बन गया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होते ही पूरे कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मी इंज्वॉय करने में मशगूल दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है