11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजान का महीना प्रेम, त्याग व एकता का प्रतीक है : अनंत

रमजान का महीना प्रेम, त्याग व एकता का प्रतीक है : अनंत

श्री बंशीधर नगर. स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव के नगरगढ़ स्थित आवास पर शनिवार की शाम में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदारों ने नमाज अदाकर प्रदेश में अमन-चैन, शांति व समृद्धि की दुआ मांगी. मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि रमजान का यह खूबसूरत महीना हमें अमन और मुहब्बत का पैगाम देता है. उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान का महीना प्रेम, त्याग और एकता का प्रतीक है. यह हमें समाज में आपसी भाईचारा बनाये रखने की प्रेरणा देता है. विधायक ने कहा कि इफ्तार पार्टी में सभी लोगों ने हिस्सा लेकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इस तरह के सामूहिक इफ्तार के आयोजन से आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है. सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं. वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि गढ़वा जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. यहां सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दुख और त्योहारों में बराबर की भागीदारी निभाते हैं. रमजान में इफ्तार पार्टी का आयोजन कर हिंदू-मुस्लिम एक साथ रोजा खोल प्रेम एवं भाईचारा का संदेश देते हैं. उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, शिक्षा संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर पांडे, विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, नपं उपाध्यक्ष लता देवी, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर खान, मनोज ठाकुर, श्रवण सिंह, तस्लीम खान, शमीम खां, महमूद आलम सीनियर, मोबिन अंसारी, राहत हुसैन, सदर तौहीद खान, मुखिया फिरदौस अंसारी, नसीर अंसारी, पप्पू खान, मो गुलाम नबी, इसराइल खान, मुन्ना खान, कामता प्रसाद, राजा सिंह, खुशदिल सिंह, ग्यासुदिन अंसारी, बैरम खान व नसरुल्लाह खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel