गढ़वा. गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर शाम बनपुरवा गांव के पास एक व्यक्ति की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी. उसके जेब में रखे आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान पिंटू कुमार 21 वर्ष के रूप में की गयी. लेकिन वह आधार कार्ड मृतक के भाई का था. मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के सहिजना मुहल्ला स्थित हनुमान नगर निवासी प्रिंस कुमार उर्फ रंजन कुमार (30 वर्ष) बताया गया है. बताया गया कि मृतक किसी निजी काम से मेदिनीनगर गया था, वहां से वापस अपने घर आ रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक तहले पुल स्थित वनपुरवा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक ब्रेकडाउन ट्रक से टकरा गयी. स्थानीय लोगों के घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का देर रात अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है