रंका. रंका-अंबिकापुर एनएच-343 पर लोहवा पुल के पास विजय नामक यात्री बस से गिरकर बस एजेंट राजा कुमार (37) की मौत हो गयी. वह रंका मेन रोड निवासी स्व कृष्णा राम चंद्रवंशी के पुत्र थे. मिली जानकारी के अनुसार राजा अंबिकापुर जाने वाले दूसरे बस में कार्य कर विजय बस से घर लौट रहे थे. इसी बीच लोहवा पुल के पास पहुंचने पर विजय बस की खिड़की अचानक खुल गयी और राजा चलती बस से गिर गये. उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गयी. रस्सी से बंधी थी खिड़की : परिजनों ने बताया कि बस की खिड़की रस्सी से बंधी थी. वहीं बस की रफ्तार तेज थी. लोहवा के पास जर्क से खिड़की की रस्सी खुल गयी और राजा चलती बस से गिर गया. इसके बाद चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. बस अंबिकापुर से गढ़वा के बीच चलती है. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि घर में राजा ही कमाऊ लड़का था. दो छोटे भाई हैं. राजा के भी तीन छोटे बच्चे हैं. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है