9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाये विद्यार्थी : कुलपति

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रतिनिधि गढ़वा शहर के राम लला मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 26वें प्रदेश अधिवेशन के अवसर पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि, नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश सिंह ने दीप जलाकर किया. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक कार्य, राष्ट्रनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका, सामाजिक समरसता, शिक्षा, संस्कृति और सेवा कार्यों को प्रभावी रूप से प्रदर्शित करना था. प्रदर्शनी ने न केवल विद्यार्थी परिषद की वैचारिक यात्रा को उजागर किया, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया. प्रदर्शनी में शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विषयों को आकर्षक और ज्ञानवर्धक रूप में प्रदर्शित किया गया था. विभिन्न प्रदर्शनी कक्षों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये श्रम और संघर्ष को चित्रित किया गया. कुलपति डॉ दिनेश सिंह ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्व की भावना को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पहचानें और समाज के प्रति संवेदनशील बनें. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सत्यदेव पांडेय ने प्रदर्शनी को प्राध्यापक के स्वतंत्र राव केलकर मंडपम के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक सामान्य प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह झारखंड से आने वाले समस्त विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, संस्कृति और इतिहास की जानकारी देने वाला एक ऐसा मंडप है, जो परिषद के कार्यकर्ताओं के वर्ष भर की गतिविधियों को प्रदर्शित करता है. यहां विद्यार्थियों को उनके कार्य क्षेत्र में किये गये श्रम और संघर्ष की वास्तविकता को दर्शाया गया है. इस कार्यक्रम में स्वागत समिति के सह मंत्री धीरेंद्र चौबे, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा दित्या और शुभम तिवारी सहित अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों ने संबोधित किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, धनंजय सिंह, मंत्री विनय चौबे, राजन श्रीवास्तव, मनोज पाठक, नीता वर्मा, रितेश चौबे, अविनाश पासवान, कंचन, लाल साहेब आदि उपस्थित थे. राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरणा स्वागत समिति के उपाध्यक्ष डॉ उमेश सहाय ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करती है. यह विद्यार्थियों को रचनात्मकता और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel