29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य जांच एवं योजनाओं के लिए गांव में लगेंगे विशेष शिविर

स्वास्थ्य जांच एवं योजनाओं के लिए गांव में लगेंगे विशेष शिविर

गढ़वा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने दुलदलवा गांव का औचक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मुहल्लों में स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया. इसके बाद ग्रामीणों को साथ लेकर गांव के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि एसडीएम ने इस गांव को अवैध शराब से मुक्त करने के लिए इसी माह गोद लिया है. इसलिए वह अक्सर इस गांव का दौरा करते हैं. गांव पहुंचने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से शराब बंदी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि अवैध शराब बनाने वाली वसभी भट्ठियां हो चुकी हैं, हालांकि अभी भी कुछ लोग घरों के अंदर चोरी छुपे दो-चार किलो महुआ डालकर शराब बना रहे हैं. इस पर ग्रामीणों ने सलाह दी कि महिला पुलिस और गांव की महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों की मदद से घर-घर में तलाशी अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि उन लोगों में भी भय बने. ज्यादातर ग्रामीणों ने कहा कि एसडीएम के द्वारा इस गांव पर नियमित ध्यान देने से स्थिति बहुत बदल गयी है. पहले इस गांव के लगभग हर गली में शराब की भट्ठियां सरेआम चलती थी, अब पूरे गांव में एक भी शराब भट्टी नहीं चल रही है. एसडीएम ने कहा कि कभी अवैध शराब निर्माण के लिए प्रसिद्ध दुलदुलवा की बदलती हुई तस्वीर से ग्रामीणों के साथ-साथ वह खुद भी उत्साहित और आशान्वित हैं.

ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच हेतु गांव में लगेगा कैंपलोगों ने एसडीएम को बताया कि गांव में काफी लोग स्वास्थ्य समस्याओं और कुपोषण का शिकार हैं. ऐसे में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये, तो बहुत अच्छा होता. इस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह गांव में वृहद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया जायेगा.

एसडीएम ने की पीडीएस दुकान में छापेमारीदुलदुलवा के देवी धाम मंदिर के पास ग्रामीणों से बैठक करने के दौरान कुछ ग्रीन कार्ड धारकों ने बताया कि उनसे मार्च महीने का बायोमेट्रिक अंगूठा लगवा लिया गया है, किंतु उनका राशन नहीं दिया गया. कुछ लोगों ने कम मात्रा में राशन देने की भी शिकायत की. इसके बाद एसडीएम ने उक्त पीडीएस दुकान में छापेमारी की. इस दौरान तराजू और बांट की प्रारंभिक जांच कर ग्रामीणों की मौजूदगी में पीडीएस डीलर से पूछताछ भी की गयी. डीलर ने स्वीकार किया कि उसने ग्रीन कार्ड धारकों को मार्च महीने का राशन नहीं दिया है, जबकि उन्होंने अंगूठा लगवा लिया है. उसने सफाई दी कि वे इस संबंध में एमओ तथा सहायक गोदाम प्रबंधक को लिखित में दे चुके हैं. जैसे ही राशन आता है वह वितरण कर देंगे. संजय कुमार ने कहा कि यहां की पीडीएस दुकान में जो अनियमितता मिली है, उनके संबंध में संबंधित पदाधिकारीयों को रिपोर्ट दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel