गढ़वा. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के गढ़वा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन आदिवासियों, वंचितों और समाज के हर वर्ग के कल्याण की सोच रखते थे. उनका जीवन सेवा व संघर्ष को समर्पित था. प्रधान सचिव प्रभात रंजन सिंह ने कहा कि गुरुजी सभी वर्गों की भलाई चाहते थे. शोकसभा में संघ के अवध बिहारी मिश्र, खुशदील सिंह, अरविंद कुमार द्विवेदी, मो अनिश अहमद ख़ां, मंसूर आलम, सतीश कुमार चौबे, राजीव रंजन द्विवेदी, संजय कुमार, राजेश कुमार चौधरी, आर्यन कुमार, रणजीत कुमार, राजेश कुमार,विनय कुमार, गौहर अली खान, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, संजीव दत्त चौबे, सुभाष मिश्रा, बलराम भगत, आनंद कुमार गुप्ता, केपी विश्वकर्मा, सुजीत कुमार, नीलमणि त्रिपाठी, सरिता कुमारी, ममता कुमारी,शव्या कुमारी, सुनीता कुमारी,भरत प्रसाद साहू, रामदयाल सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, अनिल राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

