अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के मंगलवार को जूनियर वर्ग में संत पॉल एकेडमी ने जिला शिक्षा निकेतन को 123 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. मुकाबले में संत पॉल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष के ताबड़तोड़ 54 व अंश के 21 रन के सहयोग से सात विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 148 रन बनाये. जिला शिक्षा निकेतन की और से अभिषेक ने तीन और आर्म ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षा निकेतन की टीम महज 26 रन पर ढेर हो गयी. संत पॉल एकेडमी के ऋषभ कुमार के घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट और उत्कर्ष के एक विकेट चटकाये. मौके पर प्रिंस सोनी, संजीत कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, भूषण कुमार, संजय कुमार, आनंद कुमार सिन्हा, मनीष उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, आकाश कुमार, नमन मोहसिन, रजनीश कुमार, नैतिक कुमार, अभिनव, कुमार, अविरल सिन्हा, निपुण, अर्णव आनंद मौजूद थे
पीएमश्री यूपीजी डोल व आइपीएस की टीम बाहर
प्रतियोगिता में मंगलवार को दूसरे मैच में आईपीएस पब्लिक स्कूल रंका व पीएमश्री यूपीजी डोल के बीच खेला जाना था. दोनों स्कूल की टीम सीनियर खिलाड़ी मैच खेलने उतरे, जो नियम के विरुद्ध था. इसके कारण आयोजकों ने दोनों टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है