प्रतिनिधि,भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी सुनील यादव ने रोजगार सेवक से साथ गाली-गलौज व मारपीट करने की कोशिश की. इस मामले में रोजगार सेवक ने सुनीय यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में रोजगार सेवक पिनाकी चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम शुरू होते ही सुनील यादव स्वयं निर्मित सात अभिलेख (फाइलें) लेकर उनके पास पहुंचा और तुरंत अनुशंसा करने का दबाव बनाने लगा. रोजगार सेवक ने जब नियमानुसार स्थल निरीक्षण के बाद ही हस्ताक्षर करने की बात कही, तो सुनील उग्र हो गया. रोजगार सेवक ने आरोप लगाया कि सुनील यादव ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने की कोशिश की. अचानक हुए इस हंगामे के कारण कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी और शिविर को स्थगित करना पड़ा. इसके बाद बीडीओ को घटना की जानकारी दी गयी. बीडीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर सरकारी कर्मियों ने इस घटना पर रोष जताते हुए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

