23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन पर्व ही नहीं, स्नेह व विश्वास का बंधन है : निदेशक

स्थानीय जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्सव मंच के अंतर्गत सहगामी पाठ्य के आधार पर सावन मास समापन के पूर्व संध्या पर स्कूल परिसर में बहुआयामी प्रतियोगिता सावन महोत्सव आयोजित की गय

प्रतिनिधि, गढ़वा स्थानीय जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्सव मंच के अंतर्गत सहगामी पाठ्य के आधार पर सावन मास समापन के पूर्व संध्या पर स्कूल परिसर में बहुआयामी प्रतियोगिता सावन महोत्सव आयोजित की गय. जिसमें जूनियर विंग में कक्षा 2 से लेकर 6 तक के लिए राखी मेकिंग सह रक्षाबंधन कार्यक्रम, सीनियर विंग में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के लिए मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता एवं रक्षाबंधन पर्व पर स्वागत गीत,रक्षाबंधन गीत एवं नृत्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखायी. उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि भारत को त्योहारों के देश के तौर पर जाना जाता है और हर महीने कई तरह के उत्सव देखने को मिलते हैं.इन्हीं पर्वों में से एक है रक्षाबंधन का त्योहार जिसे भाई-बहन के संबंध के उत्सव के तौर पर देखा जाता है. रक्षाबंधन को भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के अटूट बंधन के तौर पर देखा जाता है. रक्षाबंधन का धागा समर्पण, विश्वास और स्नेह की एक डोर की तरह है, जो भाई को बहन की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर होना है. यह समर्पण, त्याग और विश्वासों का अटूट बंधन वाला पर्व है. इस अवसर पर जूनियर विंग के बच्चों में राखी बनाओ- राखी बांधो प्रतियोगिता जबकि सीनियर विंग में मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता, साथ ही स्वागत गीत एवं रक्षाबंधन पर आधारित नृत्य का आकर्षण मुख्य रूप से रहा. इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षक सुजीत कुमार,रित्विक कुमार के साथ-साथ वीरेंद्र शाह, कृष्ण कुमार, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विकास कुमार, दिनेश कुमार, नीरा शर्मा ,सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, नीलम कुमारी, शिवानी कुमारी, रागिनी कुमारी, चंदा कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel