10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैराडाइज पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन कार्यक्रम

डंडई के पैराडाइज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डंडई. डंडई के पैराडाइज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ ने रक्षाबंधन त्योहार के बारे में जानकारी दी. इसके बाद छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर राखी बांधी. साथ हीं अपने सहपाठी भाई के रक्षा के लिए ईश्वर से कामना किया. विद्यालय के निदेशक सिकंदर प्रजापति ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. इस त्योहार के माध्यम से हम अपने परिवार और समाज में प्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा देते हैं. कार्यक्रम में छात्राओं ने स्कूल के शिक्षकों को राखी बांधी. इस अवसर पर छात्राओं को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया कहा कि रक्षा सूत्र बांधने के बाद भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं, यही इस त्योहार का मूल भाव है. पूर्व प्राचार्य आरके विश्वकर्मा ने कहा स्कूलों में आयोजित इस कार्यक्रम से बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना एक अच्छी पहल है. छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की और त्योहार का आनंद लिया. मौके पर प्राचार्य बिंदु कुमार रवि, वरिष्ठ शिक्षक उपेंद्र कुमार, शिक्षिका अंजू देवी, कनकलता कुमारी, अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, शिवानी कुमारी, राधिका कुमारी, विकास कुमार, छात्रा पुष्पा कुमारी, एलिजा खान, नाजिया खातून, वंदना कुमारी, अंजली कुमारी, शहनाज खातून सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel