बड़गड़. 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया. लोगों में योग दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा गया. लोगों को अहले सुबह से ही विभिन्न जगहों पर आयोजित योग शिविरों में शामिल होने को लेकर जाते देखा गया. प्रखंड के आयुष आरोग्य मंदिर बड़गड़ के परिसर में जिला आयुष सोसाइटी के तत्वावधान में आयुष चिकित्सक प्रभात कुमार की मौजूदगी में योग शिविर का आयोजन हुआ. यहां पतंजलि योग पीठ के योगाचार्य सुरजीत कुमार सिंह ने लोगों को विभिन्न प्रकार के योग के गुण सिखलायें तथा जीवन में योग के महत्व की जानकारी दी. यहां स्वास्थ्य कर्मियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इसी तरह परियोजना 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में विभागीय निर्देश के आलोक में योग संगम कार्यक्रम के तहत योग शिविर का आयोजन हुआ. यहां योग गुरु अरुण देव भगत ने विद्यालय के शिक्षाकर्मियों सहित छात्र छात्राओं को एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान योग गुरु ने विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति पानें के लिए योग को अपने जीवन में शामिल करनें के लिए प्रेरित किया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजपा मंडल इकाई ने स्तरोन्नत उच्च विद्यालय बोडरी के परिसर में योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां आयोजित योग शिविर में योगाचार्य जयकांत सिंह ने योगाभ्यास कराया. मौके पर बड़गड़ मंडल प्रभारी रूप निरंजन सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी कुंवर सिंह, मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

