27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

थाना प्रभारी वैध रूप से हो रही बालू ढुलाई न रोकें

थाना प्रभारी वैध रूप से हो रही बालू ढुलाई न रोकें

Audio Book

ऑडियो सुनें

गढ़वा. जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसका आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया गया. बैठक में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत मिलने पर मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करे. वहीं इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को वैध रूप से हो रही बालू ढुलाई को न रोकने का निर्देश दिया एवं निर्गत रसीद देखने को कहा. बैठक में रात्रि के समय अवैध बालू ढुलाई पर नजर रखने को कहा. इनपर भी हुई चर्चा : इसके अलावे बैठक में गुड गवर्नेंस कार्यक्रम, पोटो हो खेल विकास योजना, पीएम किसान योजना, केसीसी, परिशोधन पोर्टल, म्यूटेशन कार्य की समीक्षा, राइट टू सर्विस, पीएम जनमन योजना, अबुआ आवास, मनरेगा योजना पूर्ण करना, जीओ टैग तथा 100 दिन मैन डेज संबंधी समीक्षा भी की गयी. वहीं राजस्व संग्रहण के संबंध में डीमार्केशन, म्यूटेशन, राइट टू सर्विस के तहत 30 दिनों से अधिक के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पदित करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में मौजूद लोग : मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार डीएसपी यशोधरा, एसडीपीओ नीरज कुमार व जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel