21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लस टू उवि ने जीता सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

श्रीबंशीधर नगर प्रखंड के चितविश्राम गांव स्थित उच्च विद्यालय के स्टेडियम में प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में चल रहे 64वें अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हो गया.

श्रीबंशीधर नगर. श्रीबंशीधर नगर प्रखंड के चितविश्राम गांव स्थित उच्च विद्यालय के स्टेडियम में प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में चल रहे 64वें अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हो गया. प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्षीय बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय नगर ऊंटरी ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरडीह को 3- 1 से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी विद्यालय ने उच्च विद्यालय पिपरडीह 1-0 से पराजित कर जीत हासिल किया.अंडर 15 वर्षीय बालक वर्ग में पीएम श्री चितविश्राम ने उच्च विद्यालय पिपरडीह को 4 – 3 से पराजित कर जीत हासिल किया. उच्च विद्यालय चितविश्राम के प्रधानाध्यापक द्वारिकानाथ पांडेय व प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन ने टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित होती है. श्री पांडेय तथा बीपीओ तहमीना परवीन ने सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना किया. प्रधानाध्यापक द्वारिकानाथ पांडेय व बीपीओ तहमीना परवीन ने विजयी टीमों के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel