श्री बंशीधर नगर. सगमा प्रखंड के सभागार में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (जेरेडा) ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर लोगो को बिजली तथा पानी बचाने के गुर बताये. कार्यशाला की शुरुआत प्रखंड प्रमुख अजय साव पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव उप प्रमुख अर्जुन पासवान ने की. इस दौरान जेरेडा के जिला समन्वयक चंदन कुमार चंद्रवंशी तथा शशिकांत सिंह ने उपस्थित लोगो को पानी बचाव के लिए अपनाये जाने वाले उपायों की जानकारी दी गयी. वहीं चापाकाल या पानी टंकी के नजदीक सोखता निर्माण के विषय में बताया गया. सिंचाई के लिए सोलर सिस्टम के माध्यम से संचालित स्प्रिंकलर मशीन के उपयोग पर चर्चा की गयी. वहीं बिजली बचाने के बारे में भी बताया गया. लोगों को जेरेडा के द्वारा सब्सिडी पर मिलने वाले सोलर सिस्टम का प्रयोग करने की सलाह दी गयी. साथ ही बिजली का खर्च कम करने के लिए बिजली के उपकरणों के अनावश्यक व जरूरत के बाद इस्तेमाल करने से बचने की सलह दी गयी. कहा गया कि अपने घरों में अधिक से अधिक एलइडी बल्ब का प्रयोग करना चाहिए. उपस्थित लोग : मौके पर सगमा मुखिया तेज लाल राम, कटहर मुखिया कलावती देवी, घघरी मुखिया सरोज देवी, मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह व पंचायत राज पदाधिकारी दीपक कुमार सहित किसान व किसान मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

