18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडरिया की कच्ची सड़क बनी कीचड़ का गड्ढा, ग्रामीणों का पैदल चलना हुआ दुश्वार

नमियाद मियां के घर से अधौरा, गरदा व धनिमंडरा तक का रास्ता हुआ जर्जर, आवागमन बाधित

नमियाद मियां के घर से अधौरा, गरदा व धनिमंडरा तक का रास्ता हुआ जर्जर, आवागमन बाधित प्रतिनिधि भवनाथपुर भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया गांव में कनवाह रोड से लेकर नमियाद मियां के घर तक जाने वाली कच्ची सड़क इन दिनों गंभीर बदहाली का शिकार है. भारी बारिश के कारण सड़क पर कई जगह गड्ढे और कीचड़ जमा हो गये हैं, जिससे ग्रामीणों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है. यह सड़क अधौरा, गरदा और धनिमंडरा जैसे अन्य गांवों को भी जोड़ती है, लेकिन अब यह पूरी तरह चलने लायक नहीं बची है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि दोपहिया वाहन से निकलना खतरनाक हो गया है. कई बार लोग फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. सड़क पर कीचड़ और जल जमाव के कारण बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मंदिर तक जाने का एकमात्र रास्ता भी प्रभावित ग्रामीणों के अनुसार, यही एक सड़क है, जो श्रद्धालुओं को मांडर स्थित महारानी मंदिर तक पहुंचने का रास्ता देती है. लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण भक्तों का मंदिर जाना भी मुश्किल हो गया है. जनप्रतिनिधियों से की गयी कई बार अपील ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. क्या कह रहे हैं ग्रामीण ग्रामीण उमा यादव, सरफराज अंसारी, अमित यादव, बबलू यादव, नंदन यादव, मनु अंसारी, मुरारी यादव, धिरेंद्र पासवान, आलोक यादव, मनोज यादव, नंदू पासवान, प्रदीप साह, जसीमुद्दीन अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से कहा, हम स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि इस सड़क को अविलंब पक्की किया जाये. जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक कम से कम मोरम व मिट्टी डालकर गड्ढों को भरा जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel