गढ़वा.
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड की ओर से संगठनात्मक चुनाव की तारीख तय कर दी गयी है. पार्टी की जिला इकाई का यह चुनाव 11 जून को गढ़वा जिले के रंका मोड़ स्थित तिवारी रेस्ट हाउस के सभागार में होगा. इस चुनाव में जिलाध्यक्ष के पद के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा. चुनाव की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी खुर्शीद अहमद एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद सैफुल्लाह खान को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. जबकि एक बजे तक नाम वापसी, 1:30 बजे से दो बजे तक दस्तावेजों की जांच और शाम तीन बजे चुनाव परिणामों की घोषणा होगी. उन्होंने कहा कि राजद की प्रदेश इकाई ने सभी पदाधिकारियों, जिला के पदाधिकारी एवं नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड के डेलीगेट्स, जिला स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनायें. पार्टी ने इस आयोजन को एक राजनीतिक महापर्व की संज्ञा दी है और उम्मीद जतायी है कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से संगठन में नयी ऊर्जा और दिशा मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस चुनाव के माध्यम से पार्टी अपनी जमीनी संरचना को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेगी. आगामी वर्षों में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह संगठनात्मक प्रक्रिया अहम मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है