श्री बंशीधर नगर.
भारतीय जनता पार्टी ने श्री बंशीधर नगर में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान भारत माता की जय के साथ सैनिकों को सम्मान में नारे लगाये जा रहे थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत की सेना ने दुनिया को अपने शक्ति और साहस का जो परिचय दिया है, वह गौरवान्वित करनेवाला है. भारत की सैन्य शक्ति को दुनिया ने देखा है. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बता दिया है कि अब देश आतंकवादी घटनाओं को पूरे दमखम के साथ जवाब देगा. अगर पाकिस्तान ने दुबारा दुस्साहस किया, तो पूरी तरह से उसे मिट्टी में मिला दिया जायेगा. नेताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अस्थायी रूप से रोका गया है. बंद नहीं हुआ है. वक्ताओं ने इस दौरान वीर जवानों को सैल्यूट किया. वहीं सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में देश रक्षा मामले में दुनिया के किसी भी बड़े देश से कम नहीं है. प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति जीरो टॉलरेंस की रहेगी. इससे पाकिस्तान सहित सभी भारत विरोधी देशों को सबक मिल गया है. सभा को जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, विनय चोबे, ब्रजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण राम, मुकेश चोबे, विकास पांडेय, मथुरा राम, शैलेश चोबे, अशोक सेठ, कुमार कनिष्क व अश्विनी कुमार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है