गढ़वा.
गढ़वा जिले में इस सप्ताह 17-18 मई तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है. वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा एवं हवा की गति सामान्य रहेगी. तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी बढ़ने की पूरी संभावना है. उन्होंने बताया कि गढ़वा में दिन का तापमान जहां 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मॉनसून समय से पहले आने की पूरी संभावना है. वैसे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में समय से 16 दिन पूर्व ही मॉनसून का आगमन हो चुका है. आमतौर पर गढ़वा में मॉनसून का आगमन 10 से 15 जून के बीच होता है. विदित हो कि मई महीने में शुरू से ही मौसम का उतार-चढ़ाव हो रहा है. लगभग प्रत्येक दिन अपराह्न बेला में आंधी-पानी आ जा रहा है. इसका असर तापमान पर पड़ा है. अभी तक जिले का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा है. सोमवार को भी आकाश में आंशिक रूप से बादल था और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हुई है. वहीं दिन में गढ़वा का तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा था. बीज व उर्वरक की व्यवस्था करने की सलाहइस वर्ष मॉनसून के दौरान अच्छी वर्षा की संभावना जतायी जा रही है. अतः किसान भाईयों को अभी से ही खरीफ फसलों के लिए अच्छे बीज एवं बुवाई के समय उपयोग होने वाले उर्वरकों की व्यवस्था शुरू कर देनी चाहिए. उन्होेंने बताया कि मध्यम खेत के लिए 120 से 125 दोनों में तैयार होनेवाले धान के उन्नत प्रभेद जैसे आइआर 64 डर्ट1, स्वर्ण शक्ति, नवीन, ललाट, अभिषेक, बिरसा विकास धान 203 एवं हाइब्रिड में अराइज तेज का चुनाव बेहतर होगा. जबकि नीची जमीन में 140 से 145 दिनों के प्रभेद जैसे राजश्री, स्वर्णा, संभा मंसूरी, राजेंद्र मंसूरी का चुनाव करना चाहिए. उन्होंने बताया कि निचले खेतों में जहां पानी थोड़ा कम लगता हो, वहां के लिए राजेंद्र मंसूरी एवं हाइब्रिड में अराइज-6444 गोल्ड का चुनाव किया जा सकता है.मक्का व मड़ुआ की खेती के लिए सलाह : वहीं मक्का के लिए अपनी आवश्यकता अनुसार 100 दिनों में तैयार होने वाले प्रभेद में डीएचएम-12 एवं बायो-9681, 90 से 100 दिनों वाले प्रभेद में मालवीय संकर मक्का एवं बायो-9637 एवं 80 से 90 दिन में तैयार होनेवाले मक्का में बीएयूएमएच-5 या प्रकाश या विवेक शंकर मक्का का चुनाव ठीक रहेगा. इसी तरह मडुवा की खेती के लिए ए-404, बिरसा मड़ुवा-2 या बिरसा मड़ुवा-3 का चुनाव उत्तम रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है