18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित झारखंड के लिए एनडीए की सरकार जरूरी : चिराग

विकसित झारखंड के लिए एनडीए की सरकार जरूरी : चिराग

विकसित झारखंड का सपना पूरा करने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाना आवश्यक है. उक्त बातें लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को रमना हाई स्कूल के स्टेडियम में विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद जैसे दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है. इन्होंने हमें जाति-पाति में बांटने के अलावा कोई काम नहीं किया है. आज भी उनकी यही सोच है. इसे साधने के लिए वे लोग हर तरह का झूठ बोल रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो लोकसभा चुनाव के दौरान कहते थे कि यदि नरेंद्र मोदी की सरकार आयेगी, तो आरक्षण, संविधान और लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा. लेकिन आज वे इन दल के नेताओं से पूछना चाहते हैँ कि मोदी जी की सरकार बने पांच महीने होने को है लेकिन न तो आरक्षण खत्म हुआ और न ही संविधान समाप्त हुआ. इन लोगों ने सिर्फ झूठ बोलकर एवं डरा कर उनका मत लेने का काम किया है और एक बार फिर यही दोहराना चाहते हैं. लेकिन वे अपने नेता और पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहते हैं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक न तो आरक्षण को खतरा है और न ही संविधान को खतरा है. दुनिया की कोई भी ताकत उनके हक और अधिकार को उनसे नहीं छीन सकती है. यदि कोई कुछ छीन सकता है तो ये दल गरीब कल्याण की योजनाएं छीन सकते है क्योंकि इन्हें गरीबों का उत्थान हजम नही होता है. चिराग पासवान ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी भानु प्रताप शाही ने जनता की आवाज उठायी है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में एनडीए की सरकार होगी और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद होगा, तो क्षेत्र की कोई समस्या बाकी नही रहेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से भानु प्रताप शाही को विजयी बनाने की अपील की. चुनावी सभा को विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने भी संबोधित किया.

उपस्थित लोग : मौके पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी पासवान,शारदा महेश प्रताप देव,अजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार, बलजीत सोनी, पंकज सिंह, जोखु सिंह, रामकेवल पासवान, अमित प्रकाश, शंकर चंद्रवंशी, राकेश विश्वकर्मा व त्रिपुरारी सोनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें