28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात पीड़ितों से मिले सांसद, शोक-संवेदना व्यक्त की

वज्रपात पीड़ितों से मिले सांसद, शोक-संवेदना व्यक्त की

गढ़वा.

पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने मेराल प्रखंड के ग्राम लखेया एवं रेजो में गत दिनों वज्रपात से हुई ग्रामीणों की मौत की घटना पर उनके परिवार वालोंं से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की. सांसद ने लखेया गांव में शंभू बैठा एवं धर्मेन्द्र राम की मौत पर उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. इस दौरान सांसद श्री राम ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने और अपने स्तर से भी सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने मेराल प्रखंड के लखेया गांव में गत दिनों चंदन पासवान नामक युवक की हुई हत्या पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने उक्त मामले से संबंधित पदाधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों को दंड दिलाने की बात कही. श्री राम ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं. अपराधी पूरी तरह से निरंकुश हो गये हैं. श्री राम ने मेराल प्रखंड के ग्राम गोंदा में भाजपा कार्यकर्ता नंदू कुशवाहा की गत दिनों करंट लगने से हुई मौत की घटना पर उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. वहीं सांसद ने मेराल स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर लालमोहन के पुत्र तरुण देव के विगत दिनों वज्रपात से हुई दुखद मौत पर भी उनके घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. सांसद श्री राम ने भाजपा गढ़वा के वरिष्ठ नेता गौरी शंकर बिन्द के बहू की लंबी बीमारी से हुई असामयिक मृत्यु पर उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और शोक प्रकट किया.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिशा के सदस्य चंद्रदीप चंद्रवंशी उर्फ भोला चंद्रवंशी, पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय चौबे, सांसद के जिला प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, सूरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रूपु महतो, विजय गुप्ता, चंद्रमणि पाठक, महेंद्र सिंह, अरविंद पांडेय व सांसद के निजी सचिव अलख दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel