25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग का फांसी पर झूलता मिला शव, जबरन जलाया

नाबालिग का फांसी पर झूलता मिला शव, जबरन जलाया

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी सीताराम साव की बेटी व मैट्रिक की छात्रा चंचल कुमारी (लगभग 16 वर्ष ) ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे अपने घर में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने चंचल को फंदे से उतारकर बिना पुलिस को कोई सूचना दिये शव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इस कारण यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद हो गया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतारा और बाकी नदी में ले जाकर अंत्येष्टि करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय सिंह मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जलाने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आप लोगो को सौप दिया जायेगा. लेकिन ग्रामीण नही माने और लकड़ी पर लदे लड़की के शव में जबरन आग लगा दी. इस पर पुलिस वालों ने नाराजगी जतायी व थाना लौट गयी.

मैट्रिक की छात्रा थी चंचल : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंचल कुमारी ने इसी वर्ष मुंद्रिका सिंह उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. उसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. घटना के समय उसके पिता बाहर किसी ठेकेदार की साइट पर काम करने गये थे. माता पहले ही मायके चली गयी थी. घर में केवल तीन बहने थी. इसी दौरान चंचल ने साड़ी से फंदा बनाकर खपरैल घर के छत में फांसी लगा ली. पर उसके फांसी लगाने का क्या कारण है इसका पता नहीं चल पाया है.

ग्रामीणों ने जबरन जलाया शव : घटनास्थल पर गये और निरीक्षक संजय सिंह मुंडा ने दूरभाष पर बताया कि ग्रामीणों ने लड़की के शव को जबरन जला दिया है. उन्होंने बताया कि जलाने के पूर्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने भी ग्रामीणों को समझाना चाहा. लेकिन लोग नहीं माने और शव में आग लगा दी.

जबरन शव जलाने वालों पर होगी प्राथमिकी : डीएसपीइस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने कहा कि वह थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ले रहे हैं. लड़की के शव का पोस्टमार्टम होता, तभी तो उसकी मृत्यु के कारण पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि जबरन शव जलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel