20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने वन विभाग को दिया हाथियों का उत्पात रोकने का निर्देश

मंत्री ने वन विभाग को दिया हाथियों का उत्पात रोकने का निर्देश

गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा व चिनिया प्रखंडों में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. इससे ग्रामीणों को जानमाल का नुकसान सहित काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने आवास पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मानव-हाथी संघर्ष की घटनाओं पर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई, भविष्य की कार्रवाई और संभावित समाधान सहित ग्रामीणों को मुआवजा की स्थिति की जानकारी ली. मौके पर मंत्री ने वन विभाग के पदाधिकारियों को हाथियों का उत्पात रोकने का निर्देश दिया. साथ ही पीड़ित ग्रामीणों को यथाशीघ्र मुआवजा देने तथा हाथी-मानव संघर्ष को रोकने की दिशा में अधिकारियों को विशेष कदम उठाने को कहा.

क्या कर रहा है विभाग : मौके पर गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ एबिन बेनी अब्राहम ने बताया कि इस मामले में विभाग समुचित कार्रवाई कर रहा है. हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच वन प्रबंधन समिति के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हाथी के हमले के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है. साथ ही विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को मिर्च जलाकर हाथी को दूर रखने का प्रशिक्षण दिया गया है. ग्रामीणों के बीच मिर्च एवं मशाल जलाने के लिए तेल के साथ-साथ टॉर्च का वितरण किया गया है. विशेषज्ञों का दल कर रहा है काम : अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में हाथी भगाने के लिए पश्चिम बंगाल से विशेषज्ञ दल को बुलाया गया है. यह टीम काम कर रही है. मुआवजा की लंबित मामले को निबटाने के लिए विभाग कुछ ग्रामीणों को चिह्नित कर फार्म भरने का प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि नुकसान का मुआवजा यथाशीघ्र दिया जा सके.

अन्य जरूरी सहयोग भी किया जायेगा : डीएफओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी यदि प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने या अन्य किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होगी, तो विभाग वह भी उपलब्ध करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें