गढ़वा. एक आठ वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. उक्त मामले में पुलिस ने मेराल थाना क्षेत्र के मेराल गांव निवासी आरोपी आशिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि आशिक गांव में घूमकर आइसक्रीम बेचता है. सोमवार को वह एक गांव में आइसक्रीम बेचने गया था. इसी दौरान घर में तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी बहन को 20 रुपये एवं आइस्क्रीम का प्रलोभन देकर उसे सरसों के खेत में ले गया. वहां वह बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम मे बच्ची की चाची उसकी आवाज सुनकर दौड़ कर पहुंची. इसके बाद शोर मचाते हुए आसपास के लोगो की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्ची की भी मेडिकल जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है