मेराल. गढ़वा जिला के मेराल थाना स्थित पिंडरा गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी है. उसका शव फांसी के फंदे से लटका बरामद किया गया है. मृतका की पहचान कुर्बान अंसारी की पत्नी सबीना बीबी के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद से ही उसके पति सहित घर के अन्य लोग फरार हो गये हैं. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला फांसी के फंदे से लटक रही थी. जबकि कुछ लोगों बताया कि जहर खाकर महिला ने आत्महत्या की है. दरअसल झलुआ छतरपुर गांव निवासी बरकत अंसारी की पुत्री सबीना की शादी मात्र 11 माह पहले मेराल के पिंडरा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र कुर्बान अंसारी के साथ हुई थी. आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे. इस बारे में मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि सबीना ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि पहले भी उसे दहेज के लिए बार-बार टॉर्चर किया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है