रंका.
रंका प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रभारी प्रमुख अनुभा सिंह, बीडीओ शुभम बेला टोपनो, सीओ शिव पूजन तिवारी व बीपीओ हासिम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. अनुभा सिंह ने स्टॉल में लगे आम की प्रजाति देखकर कहा कि किसान आम की बागवानी से आय की आमदनी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आम की इतनी अच्छी प्रजाति का होना गर्व की बात है. प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम बेला टोपनो ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना तहत आम बागवानी बहुत ही लाभकारी योजना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान को आम के बागान लगाने चाहिए. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. शिव पूजन तिवारी ने कहा कि समय की मांग है कि बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत उत्पादित आम फलों का एक अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार होना बहुत जरूरी है. सभी पंचायतों के थे स्टॉल : मेले में प्रखंड की सभी 14 पंचायत के आम फलों का स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम से पहले अतिथियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया. मंच का संचालन प्रधान सहायक मुकेश कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश कुमार, पीएलवी अमरेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, सहित मुखिया, पंचायत सचिव एवं समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है