24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गत 15 वर्ष का कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया : गिरिनाथ

गत 15 वर्ष का कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया : गिरिनाथ

गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र में चल रही परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा के तहत पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने रविवार को रंका प्रखंड के खपरो और सिरोई गांवों में जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों तथा वर्तमान जनप्रतिनिधियों की नाकामियों पर प्रकाश डाला. कहा कि उन्होंने रंका को अनुमंडल का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. लेकिन इसके बाद दूसरे जनप्रतिनिधियों ने इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. उन्होंने पूर्व विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पर आरोप लगाया कि उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान केवल फर्जी चेक स्लिप बांटकर जनता को धोखा दिया गया. इसके बाद वर्तमान विधायक सह मंत्री के पांच साल के कार्यकाल में भी रंका अनुमंडल में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं जारी रहीं. श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यकों के साथ भी धोखा किया है. जिन अल्पसंख्यकों के समर्थन से यह सरकार सत्ता में आयी, उन्हीं को सरकार ने उनके अधिकारों से वंचित रखा. अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह रंका अनुमंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे.

उपस्थित लोग : मौके पर सुनील माली, सुलपानी सिंह, फजलु रहमान, अनीस अंसारी, कामेश्वर राम, रसीद अंसारी सहित कई स्थानीय नेता और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें