, परिजनों ने मकान मालिक पर साजिश करने का लगाया आरोप मेराल थाना क्षेत्र के पेशका गांव की घटना गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के पेशका गांव में शुक्रवार की शाम 11 केवीए विद्युत करंट की चपेट में आकर मकान निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मेराल थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी प्रयाग राम का पुत्र विनोद कुमार राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि पेशका गांव में शाहनवाज अंसारी पिता डा नूर अंसारी का मकान निर्माण कार्य शुरु हुआ था. अभी नींव का कार्य किया जा रहा था. वहां विनोद कुमार राम सहित सात मजदूर व मिस्त्री काम कर रहे थे. इसी दौरान पिलर खड़ा करने के क्रम में लोहे का रड निर्माण स्थल के समीप से ही गुजरे 11 केवीए विद्युत तार के संपर्क में आ गया. इससे लोहे का रड पकड़े मजदूर विनोद कुमार राम को बिजली का झटका लगा और वह नींव के लिए बने गड्ढे में जा गिरा. बताया गया कि उस गड्ढे में फूटिंग किये हुए रड से उसके सिर में गंभीर चोट लगी. इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने विनोद के परिजनों एवं मकान निर्माण करा रहे शाहनवाज अंसारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद उक्त लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल विनोद को गढ़वा सदर अस्पताल में लाया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन ने मकान मालिक द्वारा साजिश कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि जब उस खेत के उपर से 11 केवीए का तार गुजरा था, तो वहां पर मकान निर्माण कराया जाना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. लेकिन इस बात को नजरअंदाज किया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है की मृतक के शरीर में कहीं भी बिजली का करंट से जला हुआ का निशान नहीं है. इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंच कर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है