8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास स्वच्छता रखें

राष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू यशवंत कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के पैराडाइज पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में जाकर मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया.

डंडई. राष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू यशवंत कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के पैराडाइज पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में जाकर मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने विभिन्न विद्यालय के कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें मलेरिया जैसी बीमारी के लक्षण व बचाव का तरीका बताया. छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए यशवंत कुमार ने बताया कि मलेरिया एक गंभीर बीमारी है और यह बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर एक बार में 200 तक अंडे देती है. इससे मच्छरों का फैलाव तेज गति से होता है. बचाव के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें. घर के आसपास गंदा पानी जमा होने से वहां पर गंदगी जमा हो जाती है, इससे उस स्थान पर मक्खी-मच्छर सहित अन्य जंतुओं के उस गंदगी पर बैठने से मनुष्य के आसपास आने तथा उनके काटने से व्यक्ति रोगग्रस्त हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि घर के आसपास अच्छे से सफाई प्रतिदिन करना चाहिए. घर के अंदर व समीप जल जमाव नहीं होने देना चाहिए. अच्छी तरह से सफाई कर केरोसीन व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए. मलेरिया के लक्षण-बुखार, ठंड लगना या पसीना आना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, तनाव और थकान होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से परामर्श लेने को कहा. साथ ही बताया कि डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच नि:शुल्क होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel