Jharkhand State Food Corporation News: गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम से 2,765 क्विंटल अनाज के गायब हो जाने की खबर है. इस मामले में उपायुक्त के निर्देश पर प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के खिलाफ मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि गायब अनाज मेराल और डंडई प्रखंड के ग्रीन कार्डधारकों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और मध्याह्न भोजन के चावल और गेहूं थे.
सीओ यशवंत नायक ने दी थी गोदाम से राशन गायब होने की सूचना
इस मामले में मेराल के अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक ने उपायुक्त को सूचना दी थी कि गोदाम से काफी मात्रा में राशन गायब हैं. अंचल अधिकारी ने बताया कि गोदाम से करीब 2 हजार क्विंटल अनाज गायब होने की आशंका है. स्थानीय डीलरों को लाभुकों को देने के लिए अनाज भी नहीं दिया गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर
आपूर्ति पदाधिकारी की जांच में गायब मिले 2765 क्विंटल अनाज
सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय से इसकी जांच करायी. 21 फरवरी को राम गोपाल पांडेय ने जांच की, तो पाया कि गोदाम से 2,765 क्विंटल अनाज गायब हैं. इसके बाद उपायुक्त ने मंगलवार को मेराल के अंचल अधिकारी यशवंत नायक को मेराल के प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक दीपक चंचल के विरूद्ध अनाज गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अनाज गबन की दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
इसके बाद सीओ सह एमओ के आधार पर जनसेवक सह प्रभारी सह सहायक गोदाम प्रभारी दीपक चंचल के विरुद्ध मेराल थाने में कांड संख्या 49/25 दर्ज की गयी. इस संबंध में मेराल के सीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सहायक गोदाम प्रभारी के विरुद्ध अनाज गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गायब अनाज कहां गये, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी
Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
Hazaribagh News: चरही के चिंतपूर्णी स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 5 घायल

