गढ़वा . शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रेहला रोड सोनपुरवा में चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल का उदघाटन भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से अस्पताल के निदेशक डॉ कुलदेव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि डॉ कुलदेव चौधरी गढ़वा सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में पूरी निष्ठाभाव के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. डॉ कुलदेव ने कम समय में समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. वह स्वास्थ्य सेवा के अलावा सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. इस मौके पर डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. मरीजों को सही समय पर उचित इलाज होने से किसी भी तरह की बीमारी का इलाज कर आसानी से ठीक किया जा सकता है. वह पूरी निष्ठाभाव के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते रहेंगे. इस मौके पर डॉ जुली कुमारी, ओलिविया रानी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, बिदेशी चौधरी, श्रवण साहनी, ललन चौधरी, बचनदेव चौधरी, गोपीचंद चौधरी, अनिल चौधरी, आशी कुमार साहनी, राहुल चौधरी, रोहित चौधरी, रौशन कुमार, विवेकानंद तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है