रमकंडा. चेटे गांव में बुधवार को तेज बारिश के कारण सुदामा यादव का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया कमेश कोरवा और वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश कोरवा मौके पर पहुंचे. मुखिया व समाजसेवी ने प्रशासन से यथाशीघ्र सहायता और मुआवजा दिलाने की बात कही. साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल अस्थायी आवास की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

