प्राकृतिक छटा, शांत वातावरण व नदी का साफ पानी संजय तिवारी, मेराल नववर्ष के आगमन के साथ ही पिकनिक प्रेमियों के बीच एक नयी उम्मीद जगी है. यदि आप अपने परिवार के साथ किसी सुरक्षित और प्राकृतिक स्थल की तलाश में हैं, तो मेराल प्रखंड मुख्यालय से महज 3 किमी की दूरी पर स्थित उरिया नदी का ””””हथिया पत्थर”””” आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां की प्राकृतिक छटा और शांत वातावरण सैलानियों को आकर्षित करता है. हथिया पत्थर की सबसे बड़ी विशेषता यहां की नदी का साफ पानी है. यहां आने वाले पर्यटकों को पीने या खाना बनाने के लिए बाहर से पानी लाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती. नदी पर बने बियर से गिरते झरना देखने के लिए सैलानी यहां आते हैं, जो इस स्थान को और भी आकर्षक बनाता है. स्थानीय पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से यह स्थल महिलाओं और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए एक सुरक्षित और आदर्श स्थान माना जाता है. पूर्व के वर्षों में यहां प्रखंड, अंचल, थाना और अस्पताल के कर्मी संयुक्त रूप से नाच-गाने के साथ पिकनिक मनाते थे, लेकिन अब प्रशासनिक व्यस्तताओं के कारण वह रौनक कम हो गयी है. फिर भी, इस स्थान के प्रति आम लोगों में भारी उत्साह और आकर्षण बना हुआ है. उरिया और दानरो नदी में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है और स्थानीय लोग इसे एक बेहतरीन पिकनिक स्थल मानते हैं. हालांकि, यहां आने वाले कुछ सैलानी इस बात से भी चिंतित हैं कि नदी से बालू का अनियंत्रित उठाव हुआ है, जिससे पहले जैसा रेतीला मैदान अब नहीं बचा. बालू की कमी के कारण बच्चों को खेलने में समस्या हो रही है, और नदी की प्राकृतिक सुंदरता पर भी इसका असर पड़ा है. आसान पहुंच और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हथिया पत्थर तक पहुंचना काफी सरल है. इसके लिए एन एच -75 मेराल मस्जिद से करकोमा पुल तक पक्की सड़क बनी हुई है. जहां से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर यह स्थल स्थित है, जो इसे सैलानियों के लिए एक सुविधाजनक पिकनिक स्थल बनाता है. यह क्षेत्र दक्षिण वन प्रमंडल के सुरक्षित वन क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर नीलगायों के झुंड दिखते हैं. इन झुंडों को देखना पर्यटकों के लिए कौतूहल का विषय बनता है और यह स्थल उन्हें एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

