हरिहरपुर. कांडी प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत के डगर गांव में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एसके जहांगीरदार, डीजीएम राकेश सिन्हा व डीडीएम दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम किसान उत्पादक संगठन के तहत कांडी प्रखंड में बने सोन ग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों के साथ बैठक कर उन तक लाभ पहुंचाना था. तथा आगे किसानों को किस प्रकार से फायदा पहुंचाया जा सकता है उसके बारे में किसानों से सलाह मशवरा किया गया. बैठक डगर गांव के प्रगतिशील किसान अखिलेश कुमार सिंह के फार्म पर आयोजित की गयी थी. यहां एफपीओ से जुड़े 100 सदस्य सहित अन्य किसान शामिल हुए. नीलगाय की समस्या उठायी : किसानों ने मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की. उन्होंने नीलगाय की समस्या उठायी. वहीं इसके अलावा अपनी उपज बेचने में आ रही समस्या, सब्जी को लेकर बाजार की समस्या पर भी बात हुई सभी समस्या सुनने के बाद मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने कहा कि आपकी सभी फसलों के लिए बाजार की व्यवस्था करना एफपीओ का काम है. किसानों को उन्नत खेती करने के लिए किसी ट्रेनिंग की आवश्यकता हो, तो उसकी व्यवस्था भी नाबार्ड करेगा. नीलगाय के मुद्दे पर उन्होंने कहा की नील गाय की समस्या बहुत सारे राज्यो में है. इसका समाधान नाबार्ड तो नही कर सकता, लेकिन इस मुद्दे को आगे रखने का काम करेगा. जहां से आपको मदद मिल सकती है. किसान अपनी सहायता खुद करें : सभी किसानों को अपनी सहायता खुद करनी पड़ेगी. गांव में जो एफपीओ के माध्यम से समूह बने हैं, उन्हीं को शुरुआत में इस समस्या से निबटने के लिए आगे आना होगा. मुख्य महाप्रबंधक ने अपने व्यक्तव्य में एफपीओ के साथ 1500 किसानों के जुड़ने पर खुशी व्यक्त की एवं इसके लिए एफपीओ को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है