9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम की बागवानी करने वाले किसान सम्मानित

आम की बागवानी करने वाले किसान सम्मानित

बड़गड़.

बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र के बरकोल कला गांव में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. बागवानी मेला में मुख्य रूप से मनरेगा बीपीओ शुभम कुमार, टेहरी मुखिया बिन्को टोप्पो, मदगडी़-च की मुखिया अनिता बाखला, सहायक अभियंता विकास सिंह, कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार रवि, पंचायत सचिव मंगल उंराव, सचित उरांव व ऑरियल कच्छप उपस्थित थे. मेला में विभिन्न पंचायत के लाभुकों के द्वारा दशहरी, लंगडा़, हिमसागर व स्वर्ण रेखा सहित विभिन्न प्रजाति के आम प्रदर्शनी में लाये गये थे. इस दौरान बीपीओ ने कहा कि मनरेगा से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगायी जा रही आम बागवानी से किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आम बागवानी से पर्यावरण सुरक्षा के साथ लोगों के लिए स्वरोजगार व आजीविका का एक अच्छा साधन है. मौके पर लाभुकों ने बताया कि वे आम बेचकर प्रति वर्ष एक से दो लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. उपस्थित ग्रामीणों ने लाभकारी योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना लेने की इच्छा जतायी. मनरेगा पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को उक्त योजना देने की स्वीकृति देने की बात कही. बागवानी मेला में आये लाभुकों को मुखिया व पदाधिकारियों न अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया. मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे ग्राम रोजगार सेवक प्रभा देवी, विजय कच्छप तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel