एसडीएम ने मेराल में धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया औचक निरीक्षण प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के गेरूआ धान अधिप्राप्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विसंगतियां सामने आयीं. मौके पर 2000 क्विंटल से अधिक धान का भौतिक स्टॉक पाया गया, जबकि अधिप्राप्ति केंद्र के रजिस्टर में लगभग 800 क्विंटल धान का ही विवरण अंकित था. भौतिक सत्यापन और अभिलेखीय प्रविष्टियों के बीच इस भारी अंतर पर एसडीएम ने नाराजगी जतायी. साथ ही संचालक को तत्काल सभी विसंगतियों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करें अन्यथा निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने कहा कि किसानों का हित सर्वोपरि है और धान अधिप्राप्ति की यह व्यवस्था वास्तविक किसानों के लिए है न कि व्यापारियों और जमाखोरों के लिए. उन्होंने कहा कि जो किसान धान बेच रहे हैं उन किसानों की पूर्ण विवरणी संधारित रखना जरूरी है. साथ ही जितनी धान खरीदी गयी उतना ही स्टॉक गोदाम में मिलना चाहिए. उक्त केंद्र पर प्रतिनियुक्त जनसेवक भी अनुपस्थित मिले. मौके पर धान लेकर पहुंचे किसानों से भी उन्होंने वार्ता की तथा किसानों को भी उनके अधिकारों के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

