25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधे शहर में दिन भर गायब रह रही है बिजली, लोग परेशान

आधे शहर में दिन भर गायब रह रही है बिजली, लोग परेशान

गढ़वा.

गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सहिजना वार्ड नंबर 11, 12 एवं 13 में इन दिनों लगातार बिजली गायब रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जबकि शहर के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति की जा रही है. यह क्रम पिछले 15 दिनों से जारी है. इसे लेकर बिजली विभाग के लोग तरह तरह के बहाने बना रहे हैं. भीषण गर्मी और उमस में लगातार 8-10 घंटे तक बिजली गायब रहने के कारण उपरोक्त क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. दरअसल ज्यादातर लोग बिजली के मीटर से ही पानी स्टोर करते हैं. इस संबंध में सहिजना निवासी मनोरंजन शर्मा, अनिल सिंह, सतीश कुमार, बीरेंद्र कुमार व दिलीप कुमार सहित कई उपभोक्ताओं ने कहा कि सहिजना क्षेत्र शहर की बड़ी आबादी है और इस क्षेत्र की बिजली विभाग के द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है. इससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. उक्त लोगों का कहना है कि शहर के अन्य क्षेत्र में बिजली की इतनी कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन सहिजना क्षेत्र में ही ऐसा हो रहा है. विदित हो कि सोमवार को उपरोक्त क्षेत्र में सुबह नौ बजे से बिजली गुल है और शाम पांच बजे तक नहीं आयी थी. जबकि शहर के अन्य इलाके में बिजली बहाल थी. इस कारण उक्त क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

फॉल्ट के कारण होती है परेशानी : जेईइस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने कहा कि उक्त क्षेत्र में फॉल्ट होने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है. साथ ही उक्त क्षेत्र में मेंटेनेंस और पोल लगाने का काम हो रहा है, इससे बिजली बाधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel