30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ असजद चुने गये लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष

डॉ असजद चुने गये लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष

लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की बैठक नये सत्र 2024-25 के नये पदाधिकारियों के चयन के लिए हुई. क्लब के अध्यक्ष कंचन साहू की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष डॉ असजद अंसारी के आवास पर हुई इस बैठक में नये सत्र के पदाधिकारियों का चयन किया गया तथा सत्र 2023-24 के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से नये सत्र 2024-25 के लिए डॉ असजद अंसारी को अध्यक्ष चुना गया. वहीं उपेंद्र ठाकुर को सचिव एवं अनिल सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी सदस्यों का चयन किया गया.

नये पदाधिकारी : इसमें उपाध्यक्ष एक राकेश पाल, उपाध्यक्ष दो ज्योति प्रकाश, उपाध्यक्ष तीन राजेश गुप्ता, पीआरओ संतोष कश्यप, मेंबरशिप चेयरमैन मिथिलेश ठाकुर, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन विश्वास गुप्ता, टाइमर देवेंद्र गुप्ता, ट्विस्टर पूनम कांस्यकार, एनवायरमेंट ऑफिसर अरुण सोनी को बनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जोन चेयरपर्सन उमेश अग्रवाल ने नये सत्र के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम अच्छा कार्य कर रहा है. क्लब के पौधारोपण कार्य की सराहना पूरे जिले में की गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष कंचन साहू ने नवनियुक सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि डॉ असजद अंसारी के नेतृत्व में क्लब और बेहतर कार्य करेगा. वहीं डॉ असजद ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों ने उनपर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मौके पर क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें