कांडी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के एक पंचायत मुख्यालय पतिला में दर्जनों की संख्या में कौवों के मरने की सूचना है. वहीं उनकी मौत का कारण अज्ञात है. इसकी सूचना देते हुए पतिला पंचायत के मुखिया सह कांडी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने कहा कि कौवों के मरने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ है. शनिवार तक दर्जन भर से अधिक कौवे मर चुके थे. कसनप से पतिला होते हुए सतबहिनी गेट, खरसोता, मझिआंव, गढ़वा सड़क पर इसी गांव की मस्जिद के निकट बरगद का एक पेड़ है. इसी पेड़ के नीचे मरे हुए कौवे पाये गये हैं. शुक्रवार को कुछ कौवे मरे मिले थे, तो इसको सामान्य घटना समझ लिया गया था. लेकिन शनिवार को और अधिक संख्या में कौवे मरे पाये गये. इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. उन्होंने पंचायत के मुखिया को भी खबर देकर वहां बुलाया. इस घटना को देखकर लोग एक बारगी सकते में आ गये हैं. ग्रामीणों ने अनुमान लगाते हुए कहा कि या तो किसी खेत में कीटनाशक का प्रयोग किया गया होगा, इसे कौओं ने खा लिया होगा या किसी वायरस का प्रकोप होने से बड़ी संख्या में उनकी मृत्यु हुई है. उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की है. उपस्थित लोग : मौके पर मुखिया अमित कुमार दुबे, तौकीर अंसारी, सदर इमामुद्दीन अंसारी, जाबिर अंसारी, आबिद मियां, पंचायत समिति सदस्य मनोज पासवान, बिलाल अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, जुम्मन अंसारी, फिरोज अंसारी, सलीम अंसारी, बशीर अंसारी व ऐनुल अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है