मझिआंव. ईद, रामनवमी, छठ पूजा और सरहुल पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की. बैठक में प्रखंड के दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से बारी-बारी से कार्यक्रम एवं जुलूस संबंधी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है. जुलूस के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि लाउडस्पीकर का उपयोग 70 से 80 डेसीबल तक ही किया जा सकता है, ताकि किसी को भी असुविधा न हो. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्हाट्सएप पर भ्रामक वीडियो फैलाये जाते हैं, जिनका उद्देश्य सिर्फ अशांति फैलाना होता है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी वीडियो पर ध्यान न दें और किसी भी भ्रामक वीडियो को बिना जांचे-परखे दूसरों को न भेजें. यदि वीडियो में कुछ संदेह हो, तो वे सीधे थाना प्रभारी को सूचित करें, ताकि उसकी जांच की जा सके. बीडीओ श्रीमती कनक ने कहा कि बड़े ही संयोग से एक साथ चार पर्व आया है. हम सभी को हंसी-खुशी के साथ मिलजुल कर इसे मनाना है. उपस्थित लोग : बैठक में बाबा केशव नारायण दास, पर्व नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी, प्रेमशंकर दुबे, संजय कमलापुरी, मुखिया महताब, सेख अमरुदीन, रमेश पासवान, मुकेश सिंह, संजीव सिंह, विवेक सोनी, इबरार खान व नागेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है