रंका. रंका थाना मोड़ निवासी सुकरूद्दीन अंसारी और निजाम अंसारी की तीन एकड़ में लगी धान की फसल को जानबूझकर कीटनाशक दवाडालकर नष्ट कर दिए जाने का मामला सामने आया है. दोनों किसानों ने रंका थाना में आवेदन देकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने बोईला और लिदीकंडा के खेतों में तीन एकड़ भूमि पर धान की रोपाई की थी. इनमें से दो एकड़ जमीन सुकरूद्दीन की और एक एकड़ जमीन निजाम अंसारी की थी. आरोप है कि एक युवक ने पूर्व में ही फसल बर्बाद करने की धमकी दी थी और अब उसने कीटनाशक दवा डालकर फसल को पूरी तरह से खराब कर दिया. सुकरूद्दीन अंसारी ने बताया कि उन्होंने इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद में 20 हजार रुपये में गहना बनिका रखकर धान की बुआई की थी. वहीं निजाम अंसारी ने 12 हजार रुपये कर्ज लेकर खेती शुरू की थी. पीड़ितों ने बताया कि दो अगस्त को रोपनी की गयी थी और महज 5 दिन बाद ही फसल को नुकसान पहुंचाया गया. दोनों किसानों ने रंका थाना प्रभारी से मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

