22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घना कोहरा से ट्रेन व वाहनों की रफ्तार धीमी, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

घना कोहरा से ट्रेन व वाहनों की रफ्तार धीमी, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

राकेश पाठक,मेदिनीनगर मौसम के बदलते मिजाज की वजह से पलामू में घना कोहरा का प्रकोप जारी है.18 दिसंबर की रात्रि से ही घना कोहरा शुरू हुआ है. जिले में प्रतिदिन कोहरा छाया रह रहा है. खासकर सुबह में घना कोहरा की वजह से कुछ भी दिखायी नही पड़ता है. आवागमन के दौरान राहगिरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर पैदल चलने वाले लोग भी भयभीत रहते है. उन्हें यह डर सताते रहता है कि कोहरा की वजह से कहीं वाहनों की चपेट में न आ जाये. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे तक कोहरा पूरी तरह से छाया रहा. स्थिति यह थी कि 10 मीटर की दूरी तक कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था. हालांकि वाहन चालक धीमी गति से गाड़ी चला रहे थे. फिर भी उन्हें परेशानी हो रही थी. इस तरह पलामू में घना कोहरा के प्रकोप से ट्रेन व वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. जानकारी के मुताबिक ट्रेनों का परिचालन में काफी विलंब हो रहा है. सुबह करीब 8:30 बजे तक शाहपुर कोयल पुल कोहरा से पूरी तरह ढका हुआ था और सड़क पर सन्नाटा पसरा था. इक्का-दुक्का वाहन धीमी गति से कोयल पुल पार करते नजर आये.वहीं दो पहिया वाहन चालक ठंड के कारण काफी परेशान दिखे. शीत लहर के प्रकोप से कनकनी बढ़ी है. पैदल चलनेवाले लोग भी परेशान दिखे. सुबह में जो लोग मार्निंग वाक के लिए निकलते थे. ठंड की वजह से वे भी अपने घरों में दुबके रहते है. यह स्थिति प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर की ही नही बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी घना कोहरा व शीतलहरी से लोगों को परेशानी हो रही है. सुबह करीब 10:30 बजे के बाद लोगों ने सूर्य का दर्शन किया. लेकिन धूप में नमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel