29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवि को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग

मवि को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग

केतार.

केतार प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी की अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव को आवेदन देकर मध्य विद्यालय पाचाडुमर को उच्च विद्यालय में उत्क्रमुत करने एवं केतार थाना से पाचाडुमर बस्ती होकर प्रताप साह के घर तक सड़क चौड़ीकरण करने की मांग की है. कहा गया है कि मध्य विद्यालय पाचाडुमर 85 वर्ष पुराना विद्यालय है. वह स्थापना वर्ष से लेकर अब तक मध्य विद्यालय ही रह गया. इस कारण सोनतटीय क्षेत्र के मध्य विद्यालय कधवन, मध्य विद्यालय खैरवा, मध्य विद्यालय बीजडीह के साथ-साथ मध्य विद्यालय पाचाडुमर के सैकड़ो विद्यार्थियों को हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 10 किलोमीटर दूर केतार एवं छाताकुंड जाना पड़ता है. इससे खासकर छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं प्रमुख ने यह मांग भी की कि केतार थाना तक सड़क चौड़ी है, पर पाचाडुमर बस्ती की सड़क जर्जर एवं संकीर्ण है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए डेढ़ किलोमीटर तक सड़क चौड़ी की जाये.

इन्होंने की मांग : मांग करने वालों में प्रखंड प्रमुख के साथ-साथ ग्रामीण दीपक प्रसाद, राहुल प्रसाद, विजय साह, भोला पासवान, राम तिवारी विश्वकर्मा, सीताराम प्रसाद, राजू प्रसाद, राजेंद्र राम, बिगन साह, मुन्नीलाल प्रजापति, अनिल साह, कुलदीप साह, मुंशी चौधरी, बिंदू पासवान, सत्येंद्र चौधरी, पूनम देवी व वीरेंद्र चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel