22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने की जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

उपायुक्त ने की जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

गढ़वा. गढ़वा जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली एवं रमजान पर्व संपन्न कराने को लेकर रविवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय समेत जिला के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों के रूप में विभिन्न प्रखंडों से आये जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व संपन्न कराने की बात कही. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूर्व की तरह किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना गढ़वा जिला में नहीं होगी. यहां सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हंसी-खुशी के साथ मनाया जाता है. मौके पर उपायुक्त श्रीजमुआर ने कहा कि भाईचारे के मामले में राज्य में गढ़वा जिले का उदाहरण प्रस्तुत करने की जरूरत है. त्योहारों के दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, स्वास्थ्य संबंधी सेवायें, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया गया. इसके लिये डीसी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने सभी से सहयोग के अपेक्षा की बात कही. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यदि कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले, तो प्रशासन को सूचित करें. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह से बचने एवं कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें