भवनाथपुर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हो गयी थी महिला की मौत प्रतिनिधि गढ़वा भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित शिव शरण सेवा संस्थान नाम के निजी अस्पताल में मकरी गांव की इंदु देवी की संदिग्ध मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के संचालक झोलाछाप चिकित्सक धर्मेंद्र मेहता द्वारा गलत तरीके से किये गये ऑपरेशन के कारण इंदु की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य चिकित्सा लापरवाही नहीं बल्कि ऑपरेशन के बहाने एक दलित महिला की सुनियोजित हत्या है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि इंदु देवी एक गरीब दलित परिवार की बेटी थी, जिसका फायदा उठाकर अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं. ऑपरेशन के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो न तो समुचित इलाज की व्यवस्था की गयी और न ही समय पर उसे किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी चिकित्सक का फरार हो जाना इस बात का प्रमाण है कि वह खुद को दोषी मानता है. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और झारखंड पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

