मझिआंव. मझिआंव बाजार स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा के नीचे बुधवार को ग्राहकों के खाता से संबंधित दस्तावेज भारी मात्रा में फेंके पाये गये. इनमें खाता खोलने के लिए एप्रूव किया हुआ फॉर्म तथा विजय यादव लालगड़ा, बिगनी कुंवर हरिगवा व अजित कुमार सिंह बलिगढ़ सहित सैकड़ो लोगों का शाखा प्रबंधक का हस्ताक्षर एवं मुहर लगा आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की कॉपी, विभिन्न प्रकार के फॉर्म तथा ग्राहकों के खाता खोलते समय एप्रूव किया हुआ हस्ताक्षर व मुहर लगे फॉर्म फेंके पाये गये. आसपास के लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि लोगों का आधार कार्ड एक गोपनीय दस्तावेज होता है, क्योकि उसी आधार कार्ड के नंबर से हैकर्स लोगों का खाता खाली कर देते हैं. यह बड़ी लापरवाही है. जब इस बारे में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर भारती से पूछा गया, तो पहले तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया, फिर कहा कि वह रिजेक्टेड फॉर्म है, जो बैंक के एक कोने में फेंका हुआ था. सफाई करने के दौरान सफाई कर्मियों ने बाहर फेंक दिया होगा. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने फेंके गये सभी दस्तावेज व कागजों को अपने सामने जलवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है