अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने का आरोप बीडीओ के जांच के दौरान दुकान मिली बंद, कार्रवाई का मिला आश्वासन रमना. प्रखंड के भागोडीह पंचायत अंतर्गत चूंदी गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने डीलर दुकानदार लीलावती देवी के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जुलाई माह का राशन अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें नहीं मिला. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ सह एमओ विकास पांडेय को लिखित आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है और जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराने की अपील की है. प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र राम, प्रभु भुइयां, उपेंद्र राम, रामजी भुइयां, धनंजय साह, चांदसी साह, राम प्यारे साह, जितेंद्र साह, अनिल कुमार, बीरेंद्र साह, रमेश साह, लक्ष्मी साह, उदित प्रजापति, सकेंद्र भुइयां, रविन्द्र भुइयां, एस कुमार प्रजापति, सरिता देवी, बैजनाथ साह, मंगल सिंह, अवधेश साह, मनोज साह, गीता देवी, मनोरमा देवी, आशा देवी, कबूतरी देवी सहित अन्य लाभुक शामिल थे. इन सभी ने लिखित रूप से शिकायत की कि डीलर ने जुलाई माह में अंगूठा लगवाया, लेकिन राशन नहीं दिया गया. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एक माह पूर्व जिला उपायुक्त को भी आवेदन देकर जांच की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जांच के दौरान दुकान मिली बंद शिकायत के बाद बीडीओ सह एमओ विकास पांडेय ने जब डीलर की दुकान की जांच के लिए मौके पर पहुंचे, तो दुकान बंद पायी गयी. इस पर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. हालांकि, बीडीओ ने उपभोक्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. इस मामले पर बीडीओ विकास पांडेय ने कहा, लिखित शिकायत में अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने की बात सामने आयी है. जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

