8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयहिंद सभा को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक

जयहिंद सभा को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक

गढ़वा.

गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) ने 27 मई को इटकी रांची में होने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद सभा की तैयारी को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने कहा कि जय हिंद सभा की तैयारी जिले के सभी प्रखंडों में चल रही है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जीनलएन गाला एवं अन्य नेता उपस्थित होंगे. इसके सफल आयोजन को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) लगी हुई है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की सेना पर हम सभी झारखंड वासियों और देशवासियों को गर्व है. जिस तरह से कर्नल सोफिया के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को हमारी सेना ने अंजाम दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है. इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने सेना के सम्मान में सभाएं आयोजित करें. साथ ही जिलावासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 27 मई को इटकी रांची पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें.

उपस्थित लोग : मौके पर गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला महासचिव फिरोज अंसारी, सेवादल के जिलाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, डंडई के पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मौलाना कयामुद्दीन अंसारी, जिलानी अंसारी व इजहार अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel