10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन में गबन व अवैध वसूली की नहीं मिलनी चाहिए शिकायत

एसडीएम संजय कुमार ने जन वितरण प्रणाली डीलर्स संघ के साथ बैठक की

एसडीएम संजय कुमार ने जन वितरण प्रणाली डीलर्स संघ के साथ बैठक की प्रतिनिधि गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर्स संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीलरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में विशेष रूप से अपात्र राशन कार्डधारकों से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी. एसडीएम संजय कुमार ने सभी पीडीएस डीलरों से कहा कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड का लाभ उठा रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत आपूर्ति विभाग और अनुमंडल कार्यालय को दें. उन्होंने पीडीएस डीलरों को प्रशासन का अभिन्न हिस्सा मानते हुए यह भी कहा कि वे अपने आसपास होने वाले किसी भी कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले की जानकारी समय पर एसडीएम कार्यालय, संबंधित सीओ व थाना प्रभारी को दें. बैठक में कुछ डीलर्स ने कमीशन भुगतान में देरी, गोदाम से कम मात्रा में खाद्यान्न मिलने और ई-पॉस मशीनों एवं अन्य तकनीकी उपकरणों के रखरखाव की समस्याएं उठायीं. इन मुद्दों पर एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगा. बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक था. एसडीएम ने पीडीएस डीलरों को यह भी याद दिलाया कि जन वितरण प्रणाली, खासकर खाद्यान्न वितरण, सीधे तौर पर समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ा हुआ अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है. उन्होंने कहा कि नैतिक दायित्व के तहत यह सुनिश्चित किया जाये कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखमरी से पीड़ित न हो. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राशन में गबन, घटतौली, अवैध वसूली या लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार की कोई भी शिकायत प्रशासन को नहीं मिलनी चाहिए. एसडीएम संजय कुमार ने पीडीएस डीलरों को सरकार और प्रशासन के फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में माना. उन्होंने कहा कि जितना बेहतर व्यवहार, पारदर्शिता और ईमानदारी वे रखेंगे, उतनी ही बेहतर सरकार और प्रशासन की छवि समाज में बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel